एक बार में कितने अंडे देती है मादा किंग कोबरा?

Zee News Desk
Aug 18, 2023

किंग कोबरा-

किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप है, इसकी लंबाई 10 से 13 फीट तक होती है.

प्रजाति-

किंग कोबरा प्रजात‍ि के सांप ज्‍यादातर भारत और एश‍िया के अन्‍य देशों में पाए जाते हैं.

जीवनकाल-

किंग कोबरा का जीवन काल 20 से 25 साल तक होता है.

खासियत-

किंग कोबरा कई दिनों तक भूखे रह सकते हैं, लेकिन ये भूखे होने पर दूसरे जहरीले सांपों को खा जाता है.

बिना जहर के भी काटते हैं-

किंग कोबरा कई बार बिना जहर दिए भी किसी को काट सकता है, क्योंकि यह जहर देना खुद तय करते हैं.

मादा किंग कोबरा-

मादा किंग कोबरा अप्रैल से जुलाई के बीच में एक बार में 10 से 30 अंडे तक देती है.

किंग कोबरा का जन्म-

यह अंडे 45 से 70 दिनों में फूटते हैं और तब जाकर उनमें से किंग कोबरा का जन्‍म होता है.

बच्चों की लंबाई-

अंडों से निकले बच्‍चों की लंबाई 20 से 30 सेंटीमीटर यानी 8 से 12 इंच तक होती है.

रंग बदलते हैं किंग कोबरा-

किंग कोबरा के बच्चों का रंग सात दिनों तक सफेद होता है, जबक‍ि उसके बाद काला होने लगता है और सिर्फ 21 दिन के अंदर इनमें विष पैदा होने लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story