जीन्स में छोटी सी पॉकेट क्यों होती है, मिल गई वजह

Zee News Desk
Jun 28, 2024

जीन्स का चलन आज कल बहुत है, इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है

पर क्या कभी आपने सोचा है कि जीन्स में छोटी सी पॉकेट क्यों होती है?

इस छोटी सी पॉकेट को सबसे पहले 1800 में बनाया गया था क्योंकि उस समय ये बेहद जरूरी था

इस छोटी सी पॉकेट को वॉच पॉकेट कहते हैं जिसमें लोग पहले घड़ी रखा करते थे.

पहले ये पॉकेट थोड़ी बड़ी हुआ करती थी लेकिन आजकल इनका साइज घटा दिया गया है

आजकल लोग इस छोटी सी जेब का इस्तेमाल सिक्के, USB जैसे सामानों को रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं

ये छोटी सी पॉकेट आज भी लोगों के लिए जरूरी है और फैशन का भी जरिया है

जीन्स को डिजाइन करने वाले Levi Strauss ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस जेब को उन्होंने बनाया है

वो कभी फैशन का इतना जरूरी पार्ट बन जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story