आखिर कब और कैसे हुई थी भगवान राम की मृत्यु?

Pooja Attri
Oct 29, 2023

अपनी जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम एक बार फिर से विराजमान होने वाले हैं.

श्री राम मंदिर अयोध्या में लगभग तैयार है जिसमें जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा होगी.

भगवान राम के जन्म और बाल लीलीओं से तो लगभग हर कोई वाकिफ है.

लेकिन भगवान राम की मृत्यु कब हुई ये बहुत ही कम लोग जानते हैं.

शास्त्रों के मुताबिक भगवान राम का जन्म ईसा से 5114 वर्ष पूर्व माना जाता है.

ऐसी मान्यता है कि भगवान राम की मृत्यु नहीं हुई थी बल्कि वो शरीर के साथ ही बैकुंठ गए थे.

ऐसी मान्यता है कि माता सीता के लव-कुश के जन्म के बाद वो धरती में समा गईं.

फिर भगवान राम माता सीता से बिछड़ने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए.

फिर प्रभु राम ने यमराज की सहमति से सरयू नदी के तट पर गुप्तार घाट में जल समाधि ली.

फिर जल से चतुर्भुज विष्णु भगवान बाहर आए और सबको दर्शन देखर बैकुंठ धाम चले गए.

VIEW ALL

Read Next Story