10 लाख रूपए किलो बिकती है ये मछली , मार्केट में है खूब डिमांड
Zee News Desk
Nov 28, 2024
मछली खाने वाले लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि कोई मछली 10 लाख रूपए किलो भी बिक सकती है
इतना दाम होने के बावजूद भी इसकी मार्केट में भारी भरकम डिमांड होती है और लोग इसे खाना पसंद करते है
एक रिपोर्ट के अनुसार फिशरिज एक्सपर्ट 10 लाख किलो तक मिलने वाली मछली का वजन 250 किलो तक होती है साथ ही उनकी लंबाई 15 फीट तक होती है
आपको बता दें इस मछली का नाम ब्ल्यूफिन टूना है, इस मछली के लिए उन्हें खाने वाले से लेकर मछुआरे तक इसके लिए उतावले रहते है
कई देशों में ब्ल्यूफिन टूना पकड़ना और उसे मारने पर बैन लगा हुआ हालांकि, इसके बावजूद भी लोग इसकी तलाश में रहते है
फिशरिज रिपोर्ट्स के अनुसार टूना मछली की और भी प्रजातियों को खाया जाता है लेकिन वे इतनी महंगी नहीं होती है
आखिरी बार साल 2018 में टूना मछली की निलामी 26 करोड़ रूपए में हुई थी. इसके एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस मछली को खाने वाले लोगों को काफी फायदा होता है
दरअसल, वजन घटाने के लिए टूना मछली का सेवन काफी लाभदायक माना जाता है साथ ही इसमें ओमेगा 3 की भी मात्रा होती है जिससे हार्ट को काफी मजबूती मिलती है
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.