बच्चों को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है, खासकर गर्मी के दिनों में.
उनकी नाजुक त्वचा का ख्याल रखना जरूरी होता है.
पहले ये जान लेना जरूरी है कि बच्चों को पैदा करना और उनकी परवरिश करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. इसमें प्यार, समय और पैसा तीनों की ज़रूरत होती है.
आपने ये भी सुना होगा कि ज़्यादातर महिलाएं आजकल सिर्फ एक ही बार मां बनना पसंद करती हैं.
क्या आप जानते हैं रूस में रहने वाली वेलेंटीना वासिलयेव नाम की एक महिला 69 बच्चों की मां थीं.
हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार वेलेंटीना ने 1725 से 1765 के बीच में 69 बच्चों को जन्म दिया था.
रूस की एक महिला ने बहुत सारे बच्चों को जन्म दिया.
आप यकीन नहीं मानेंगे, मगर रिपोर्ट्स के अनुसार मॉस्को की सरकार को एक स्थानीय मठ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, वेलेंटीना वासिलयेव नाम की महिला ने 1725 से 1765 के बीच कुल 69 बच्चों को जन्म दिया था.
वेलेंटीना रूसी किसान फ्योडोर वासिलयेव की पत्नी थीं.
इन 69 बच्चों में 16 जोड़ी जुड़वां बच्चे, 7 तिड़वां बच्चे और 4 चौड़वां बच्चे शामिल थे.
गौर करने वाली बात ये है कि इन सभी बच्चों को उन्होंने कुल 27 बार जन्म दिया था.