घर के नलों में जम गई है गंदगी तो तुरंत फॉलो करें ये टिप्स, चमकेंगे नए जैसे

Zee News Desk
Sep 22, 2023

घर में लगे नल इस्तेमाल के साथ-साथ काले पड़ने लग जाते हैं, साथ ही इनमें जंग लगानी शुरू हो जाती है.

ऐसा अधिकतर बाथरूम के नलों के साथ होता है, क्योंकि इनकी सफाई हम रोजना नहीं कर पाते हैं.

अगर हम सही से और रोज नलों की सफाई करें तो नल में लगे दाग-धब्बों को साफ किया जा सकता है.

यदि आपके घर के नल भी गंदे हो गए हैं तो आप दिए गए घरेलू उपायों से मिनटों में साफ कर सकते हैं.

पानी के दाग-

नल पर पानी के निशान हटाने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके उसे स्पंज से रगड़े.

विनेगर-

वाइट विनेगर किसी भी तरह के दाग-धब्बे हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आप नल के कालेपन को साफ कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा-

नल पर बने दाग-धब्बों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाएं और कुछ देर के लिए इसे नल पर लगाकर छोड़ दें, इससे नल की गंदगी साफ हो जाएगी.

नींबू-

बाथरूम में लगे नल काले पड़ गए हैं, तो नींबू मददगार साबित हो सकता है. नींबू का सीधा इस्तेमाल आप कर सकते हैं.

ब्लीच-

नलों की सफाई करने के लिए आप ब्लीच पाउडर में पानी मिलाकर नल पर लगाएं और 10 मिनट बाद स्क्रबर से रगड़कर साफ करें.

VIEW ALL

Read Next Story