लड़की के पेट में बन रह थी गैस, हकीकत सामने आई तो उड़ गए होश!
Zee News Desk
Oct 03, 2023
फास्ट फूड खाने से अक्सर हमारे पेट में गैस बनाना आम बात है, लेकिन आप इस समस्या को यूं ही नजरअंदाज न करें.
ब्रिटेन की रहने वाली 30 साल की सारा क्रेसवेल को भी यही दिक्कत थी, जिसकी वजह से उन्हें उल्टी, दर्द, थकान जैसी दिक्कतें भी होने लगीं.
इसके बाद भी उनका लंबा इलाज चला लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, इसके बाद हकीकत सामने आई तो सबके मुंह खुले रह गए.
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, पता चला कि सारा क्रेसवेल एहलर्स डैनलोस सिंड्रोम (Ehlers-Danlos Syndrome)से जूझ रही हैं, यह बहुत दुर्लभ जेनेटिक बीमारी है.
यह कोलॉजन प्रोटीन्स की बनावट में खराबी की वजह से होता है. कोलॉजन प्रोटीन्स शरीर के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इसमें खराबी आने पर जोड़ों का ढ़ीला पड़ना शुरू हो जाता है. जिससे जोड़ों में दर्द, पेट में गैस बनना, दिल की बीमारी, सीने में जलन और कब्ज, खड़े खड़े चक्कर आना जैसी समस्याएं होने लगती हैं.
आज सारा को ट्यूब के माध्यम से खाना दिया जा रहा है. यह ट्यूब उनके दिल से जुड़ी हुई है और ब्लड के माध्यम से उसके शरीर में न्यूट्रिशन और जरूरी पोषक तत्व दिए जा रहे हैं.
कोविड की वजह से कुछ दिक्कतें आईं और ट्यूब निकालनी पड़ी. सारा ने कहा, मैं कोई खाना या दवा नहीं खा सकती थी. जिसकी वजह से उन्हें 40 डिग्री हीटवेव में कई हफ्तों तक सही पोषण नहीं मिल पाया.