वहमी था ये मुगल बादशाह? सातों दिन जरूर करता था ये काम

Shwetank Ratnamber
Nov 19, 2023

हुमायूं को नशे की लत थी. उसे अपने कपड़ों से भी बहुत लगाव था.

भारत में मुगल राज की नींव डालने वाले बाबर का बेटा लक्जरी लाइफ स्टाइल और वार्डरोब में रखे महंगे कपड़ों की वजह से भी मशहूर था.

हुमायूं हफ्तें में सातों दिन अलग-अलग रंग की पोशाक पहनता था.

उसके ऐसा करने की वजह भी बहुत खास थी.

हुमायूं ज्योतिष पर यकीन करता था. इसलिए वो हर दिन ग्रह-नक्षत्रों का ध्यान रखते हुए लकी कलर के कपड़े पहनता था

6 मार्च 1508 को पैदा हुआ हुमायूं बड़ा चार्मिंग था. उसमें ऐब भी कम न थे. फिर भी वो बड़ा योद्धा था.

काबालियित की बात करें तो वो पहला बादशाह था जिसने मुगल साम्राज्य से सत्ता छिनने के बाद भी उसे वापस हासिल किया था.

उसको कई भाषाओं का ज्ञान था. हिंदी, अरबी, तुर्की और फारसी की भी उसे अच्छी समझ थी.

वो सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.

VIEW ALL

Read Next Story