भोग-विलास का दीवाना था शाहजहां, 19 साल में 14 बार किया था मुमताज को प्रेग्नेंट
Zee News Desk
Jul 31, 2023
अर्जुमंद बानो (मुमताज महल) बेगम
अर्जुमंद बानो (मुमताज महल) बेगम - शाहजहां अपनी दूसरी बेगम मुमताज महल से बहुत प्यार करते थे. मुमताज महल और शाहजहां की सगाई 1607 और शादी पांच साल बाद 1612 में हुई थी.
आगरा के मीना बाज़ार में देखा
कहते हैं शाहजहां ने पहली बार अर्जुमंद को आगरा के मीना बाज़ार की किसी गली में देखा था.
शाहजहां को पहली नजर
वहां शाहजहां उसे एकटक देखते रह गए. उसकी खूबसूरती से शाहजहां को पहली नजर में उससे प्यार हो गया.
मुमताज ने 13 बच्चों को जन्म दिया
मुमताज ने 13 बच्चों को जन्म दिया लेकिन 14वें बच्चे के जन्म के समय उसकी मौत हो गयी. उस समय उसकी उम्र 39 साल थी.
शाहजहां की चौथी पत्नी
अकबराबादी महल शाहजहां की चौथी पत्नी थीं इन्होंने शाहजहां से शादी 2 सितंबर 1617 को हुई थी.
अकबराबादी महल
अकबराबादी महल ने जून 1619 को एक बेटे सुल्तान जहान अफरोज मिजरा को जन्म दिया और मार्च 1621 में उनकी मृत्यु हो गई थी.
शाहजहां की कई पत्नियां
इसके अलावा भी शाहजहां की कई पत्नियां थी- हसीना बेगम मुति बेगम, कुदसियाँ बेगम, फतेहपुरी महल, सरहिंदी बेगम, कन्दाहरी बेगम.
तीन बीवियां और दफन
आपको जानकारी हैरानी होगी कि ताजमहल में न केवल मुमताज बल्कि तीन बीवियां और दफन हैं.
सरहिंदी बेगम का मकबरा
पूर्वी गेट पर सरहिंदी बेगम का मकबरा है, जिन्हें इज्जुनिशां बेगम के नाम से जानते हैं.
फतेहपुरी बेगम का मकबरा
पश्चिमी गेट पर फतेहपुरी बेगम का मकबरा है इसके अलावा चौथी बेगम खंदारी बेगम का मकबरा ताज के बाहर है.