बंगाल में दुर्गा पूजा के दिन होती है सिंदूर की होली, आखिर क्या है ये रस्म?

Zee News Desk
Oct 05, 2023

बंगाल में सिंदूर की होली

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बंगाल में सिंदूर की होली खेलने की एक परंपरा है जो कई सालों से चली आ रही है.

स्वागत में सिंदूर की होली

नवरात्रि के दसवें दिन मां दुर्गा अपने मायके से पति के घर जाती हैं तब उनके स्वागत में सिंदूर की होली खेली जाती है.

जश्न का महौल

इस दिन लोग एक-दूसरे पर सिंदूर डालकर खुशियां बांटते हैं और जश्न मनाते हैं.

सामाजिक एकता और आनंद का भाव

यह परंपरा सामाजिक एकता और आनंद की भावना को समाज के सामने पेश करता है.

शादीशुदा महिलाएं का रोल

विजयदशमी यानी दशहरा के दिन बंगाल की सभी शादीशुदा महिलाएं इस रस्म को निभाती हैं.

मां को सिंदूर अर्पित

बंगाल की औरतें पारंपरिक सफेद और लाल बॉर्डर वाली साड़ी पहनती हैं जिसके बाद मां को सिंदूर अर्पित करती हैं.

सुख-शांति की कामना

मां दुर्गा के जीवन में सुख-शांति की कामना करते हुए महिलाएं एक दूसरे पर सिंदूर फेंकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story