भारत में एक ऐसा गांव, जहां पालतू जानवर की तरह पाले जाते हैं सांप

Zee News Desk
Aug 29, 2023

आमतौर पर सांप का नाम सुनते ही अच्छे - अच्छे लोगो के पसीने छुट जाते है.

सांप की ऐसी कई प्रजातियां होती है, जिनको सामने देखकर आपका हार्ट फेल होना एक नार्मल बात है.

वही भारत का एक ऐसे गांव है जो सांपो को बच्चों की तरह पालता है.

यहां के लोग घरों में कुत्ता , बिल्ली की जगह सांप को पालते है.

नागपंचमी के दिन यह लोग सिर्फ नाग की पूजा ही नही करते उनकी घर में जगह भी बनाते है.

यह कहानी है महाराष्ट्र के एक गांव शतपाल की है , जहां सांप को बहुत ही विशेष माना जाता है.

यहां सांप की आम प्रजातियों के साथ - साथ कोबरा जैसे खतरनाक सांप भी पालते है.

शेतपाल गांव के लोगो के साथ सांप घुल-मिलकर रहते है.

यहां किंग कोबरा जैसे सांपों को देखकर बच्चें डरते नही है, ब्लकि उनका स्वागत करते है.

यहां हर घर में सांप के रहने के लिए एक खास जगह बनाई जाती है.

शेतपाल गांव में जाकर आप भी सांप को अंडा और दूध देकर अपना दोस्त बना सकते है.

जो लोग एडवेंचर के शौकीन है, उनको इस गांव को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story