सांप की कई प्रजातियां बहुत जहरीली होती हैं, जो इंसान को पलभर में मौत की नींद सुला सकती हैं.
घातक होते है ये सांप
बता दें कि सांपो के जहरीले होने के कारण ही इनका नाम सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े होने लगते हैं.
एक्टिव और सतर्क
बता दें कि कुछ विशेष प्रजाति के सांप बहुत ही एक्टिव और सतर्क रहते हैं, ऐसे में इन्हें मारना कोई आसान काम नहीं हैं.
सांप का जहर
हालांकि, धरती पर ऐसे कई जीव हैं, जिनके ऊपर किसी भी सांप के जहर का असर नहीं होता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
मगरमच्छ
मगरमच्छ में भी सांप जैसा रेप्टाइल जीव है, लेकिन अपने आकार और ताकत का इस्तेमाल करके ये कोबरा का भी शिकार कर देते हैं और उन्हें खा जाते हैं.
बाज
बाज को सबसे शक्तिशाली शिकारी पक्षी माना जाता है. बता दें कि बाज आसमान में काफी ऊंचाई से ही अपने शिकार को देखते हैं. बाज कोबरा जैसे जहरीले सांपों का शिकार करते हैं.
नेवला
नेवला को सांप का जानी दुशमन माना जाता है. नेवला कोबरा जैसे जहरीले सांप से ना केवल लड़ता है, बल्कि मारकर खा भी जाता हैं.
चील और उल्लू
बता दें कि शिकारी पक्षियां चील और उल्लू अपने सटीक और शक्तिशाली हमले से सांप का शिकार करते हैं. ये पक्षी सांप को इतना जल्दी मार देते हैं कि उसे वार करने का मौका ही नहीं मिलता हैं.