इस देश में होती है सांपों की खेती, हर साल पैदा होते 30 लाख नाग-नगीन

Saumya Tripathi
Sep 03, 2024

भारत एक ऐसा इकलौता देश है जहां सांपों की पूजा की जाती है.

भारत में जिस दिन सांपों की पूजा होती है उस दिन को नाग पंचमी कहा जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की ऐसी जगह भी है जहां सांपों की खेती की जाती है.

यहां पर वाइपर, रैटल स्नेक और किंग कोबरा जैसे जहरीले सांपों की पैदावार होती है.

ये वो जगह है जहां लगभग 30 लाख से ज्यादा सांपों की खेती होती है.

आपको बता दें कि ये खेती और कहीं नहीं रहस्यों से भरे चाइना में की जाती है.

चीन में इन सांपों को शीशे और लकड़ी के छोटे-छोटे डिब्बों में पाला जाता है.

सांपों के जहर का इस्तेमाल कई बीमारियों का इलाज करने में भी किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story