अजीबोगरीब नाम वाले हैं ये रेलवे स्टेशन, पढ़ते-पढ़ते लड़खड़ा जाती है जुबान

Vinay Trivedi
May 16, 2023

स्टेशन का नाम सुनते ही आएगी हंसी

आज तक आपने कई अजीबोगरीब नामों को सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसे 2 रेलवे स्टेशन हैं जिनका नाम सुनते ही आपको हंसी आ जाएगी.

अजीबोगरीब नाम वाले स्टेशनों की खासियत

अजीबोगरीब नाम वाले इन रेलवे स्टेशनों की खासियत ये भी है कि ये सबसे छोटे और बड़े नाम वाले हैं. मतलब पूरी दुनिया में इतना छोटा और बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम कोई और नहीं है.

कहां है सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन?

सबसे लंबे और अजीबोगरीब नाम वाला यह रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश में स्थित है. यहां से तमिलनाडु की सीमा भी पास में ही है. इसका नाम वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा है.

बिना अटके नाम पढ़ना मुश्किल

जब भी ट्रेन इस स्टेशन पर रुकती है तो यात्रियों के लिए वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन का नाम पढ़ना कई बार मुश्किल हो जाता है. इस नाम को बिना अटके पढ़ना सबके बस की बात नहीं है.

इस स्टेशन का नाम लेना आसान नहीं

जान लें कि रेलवे स्टेशन वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा का कोड VKZ है. दूर-दूर तक इस स्टेशन के नाम की चर्चा तो खूब है लेकिन इसे हर कोई ले नहीं पाता है.

रेलवे स्टेशन का ये नाम भी है अजीब

वहीं, दूसरे अजीबोगरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन की बात करें तो वह ओडिशा में है. रेलव स्टेशन का ये नाम सिर्फ दो अक्षरों का ही है.

रेलवे स्टेशन का सबसे छोटा नाम

आपको इस रेलवे स्टेशन का नाम सुनते ही हंसी आ जाएगी. ओडिशा में स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम इब (IB) है.

स्टेशन का नाम क्यों पड़ा इब?

बता दें कि इब रेलवे स्टेशन के पास इब नदी बहती है. स्टेशन का नाम इसी नदी के नाम पर रखा गया है.

कब बनकर तैयार हुआ इब?

जान लें कि इब रेलवे स्टेशन काफी पुराना है. ये अंग्रेजों के समय में सन् 1900 में बनकर तैयार हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story