Delhi Metro: "दरवाजे दाएं तरफ खुलेंगें" जानीमानी शख्सियत की आवाज करती है दिल्ली मेट्रो के सारे एनाउंसमेंट
Zee News Desk
Aug 05, 2024
दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय आपने "दरवाजे दाएं तरफ खुलेंगें" की आवाज कई बार सुनी होगी.
क्या आप जानते हैं कि ये आवाज किन महिला और पुरूष की है? इनका क्या परिचय है? आज हम इसी सवाल का जवाब बताएंगे.
महिला की आवाज
दिल्ली मेट्रों में एनाउंसमेंट होने वाली महिला आवाज रिनी सिमोन खन्ना की है. इन्होंने दूरदर्शन में 1985-2001 तक न्यूज रीडर का काम किया. जिसके बाद एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तहत उन्होंने मेट्रो के एनाउंसमेंट के लिए आवाज रिकॉर्ड की.
पुरुष की आवाज
मेट्रो में पुरूष की आवाज शम्मी नारंग के द्वारा दी गई है. इन्होंने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. ये दूरदर्शन में न्यूज एंकर रह चुके हैं.
कहते हैं कि
DMRC के पूर्व चेयरमेन श्रीधरन ने ही शम्मी नारंग और रिनी सिमोन खन्ना को मेट्रो की आवाज बनने के लिए चयनित किया था.
मेट्रो की आवाज
आज दूरदर्शन की ये दोनों हस्तियां दिल्ली मेट्रो की पहचान बन गए हैं. आज भी दिल्ली की सभी मेट्रो में इन्हीं दोनों लोगों की आवाज गूंजती है.
अन्य मेट्रो
शम्मी नारंग और रिनी सिमोन खन्ना की आवाजों को सिर्फ दिल्ली मेट्रो के लिए ही इस्तेमाल किया गया है. बाकी राज्यों में चल रही मेट्रो के लिए अलग लोगों की आवाजों को लिया गया है.
प्रभावशाली आवाज
मेट्रो एनाउंसमेंट के लिए किसी प्रभावशाली आवाज का होना बेहद जरूरी था. जिसको लोग ध्यान से सुने. इसके लिए हमारे इन दो पत्रकारों की आवाज दिल्ली मेट्रो के काफी काम आई.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.