ये 5 ऐतिहासिक इमारतें शाहजहां ने बनवाई थीं

Pooja Attri
Sep 14, 2023

शाहजहां ने भारत में कई ऐतिहासिक इमारतों का निर्माण करवाया था. जिनमें से कई तो दुनिया के फेमस पर्यटनों में से एक हैं.

एतिहासिक इमारतें

आज हम आपको शाहजहां के द्वारा बनवाई कुछ ऐसी ऐतिहासिक इमारतों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां साल भर लाखों लोग घूमने आते हैं.

लाल किला

शाहजहां के द्वारा बनवाया गया दिल्ली का लाल किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है. यहां आप घूमने जा सकते हैं.

लहराया जाता है तिरंगा

हर साल स्वतंत्रता दिवस पर यमुना किनारे बने इस लाल किले पर प्रधानमंत्री झंडा लहराते हैं.

आगरे का किला

ताजमहल के बाद आगरे का किला दुनिया में सबसे ज्यादा देखना जाने वाला स्मारक है जोकि विश्व की धरोहर है.

हिस्ट्री

वैसे तो अकबर के शासनकाल में आगरे के किले का निर्माण हुआ था. लेकिन इसके मौजूदा स्ट्रक्टचर का श्रेय शाहजहां को ही दिया जाता है.

मोती मस्जिद

आगरा के किले में मोती मस्जिद के नाम से संगमरमर की एक बहुत ही खूबसूरत संरचना बनाई गई है जिसका निर्माण शाहजहां के शासनकाल में हुआ था.

जामा मस्जिद

शाहजहां के शासनकाल में बनी जामा मस्जिद भी अपनी भव्यता और खूबसूरती के चलते दुनियाभर में मशहूर है.

ताजमहल

शाहजहां ने बेगम मुमताज महल की याद में यमुना नदी के तट पर ताजमहल का निर्माण करवाया था. इस पूरे मकबरे को संगमरमर की खूबसूरती से नवाजा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story