घर में गलती से भी न लगाएं ये 6 पौधे, खिंचे चले आएंगे सांप

Saumya Tripathi
Jun 24, 2024

हरे-भरे पौधे लगाने का शौक हर किसी को होता है. इसलिए घर के बाहर या छत पर गार्डनिंग करने के लिए तरह-तरह के पौधे लगाते हैं.

लेकिन पेड़-पौधे लगाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो आपके घर में सांपों की एंट्री हो सकती है.

दरअसल, कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं जो सांपों को अट्रैक्ट करते हैं. तो चलिए जानते हैं इन पौधों के बारे में...

साइप्रस का पौधा-

साइप्रस का पौधा एक सजावटी पौधा है, जो कि काफी घना भी होता है. यही वजह है कि सांप इसमें छिप जाते हैं और कीड़े-मकौड़े का शिकार करते हैं.

अनार का पौधा-

अनार के पेड़ के पास सांप डेरा लगाकर रहते हैं. ऐसे में भूलकर भी इस पौधे को अपने घर में न लगाएं.

क्लोवर के पौधे-

लौंग का पौधा भी सजावटी पौधों में एक होता है. इसके पत्ते मोटे और घने होते हैं, जो धरती को पूरी तरह से कवर कर लेते हैं.

यही वजह है कि इस पत्ते के नीचे सांप आराम से कुंडली मारकर बैठे रहते हैं और छिपकर अपने शिकार की तलाश में रहते हैं.

खट्टे फल वाले पौधे-

खट्टे फल वाले पौधों के पास छोटे-छोटे कीड़े-मकौड़ों का बसेरा होता है. जिसकी वजह से सांप इन पौधों के आस-पास मंडराते रहते हैं.

जैस्मिन का पौधा-

जैस्मिन वाइंस कुल के पौधों के पास सांप के रहने की ज्यादा आशंका है. क्योंकि इसकी महक काफी तेज होती है और यह काफी घना होता है.

पुदीना-

अगर पुदीने का पौधा गमले के बजाय सीधे मिट्टी में लगाया जाए तो यहां चूहे आसनी से घर बना सकते हैं. जो बदले में सांपों को आकर्षित करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story