भारतीय खाने के बहुत ज्यादा शौकीन है. लेकिन क्या आप जानते हैं जो आप स्वादिष्ट खाना बहुत ही स्वाद लेकर खाते हैं.
उनमें से कुछ फूड इंडियन नहीं है. जी हां, गुलाब जामुन से लेकर चिकन टिक्का भारत के नहीं बल्कि विदेशी रेसिपी है. तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन- से फूड शमिल है.
जलेबी-
मीठे में सबकी फेवरेट टेढ़ी-मेढ़ी जलेबी फारस से सफर तय करके भारत तक पहुंची है.
समोसा-
बारिश में चाय के साथ गरमा-गरम समोसे सबको पसंद है. लेकिन समोसे मध्य एशिया से भारत तक का सफर तय करके आए हैं.
गुलाब जामुन-
गुलाब जामुन के बिना हर शुभ काम अधूरे माने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं. गुलाब जामुन भूमध्य और फारस की मिठाई है.
दाल-चावल-
घर-घर खाने जाने वाला दाल-चावल नेपाल की डिश है. यह उत्तर भारत से फेमस हुआ.
राजमा-चावल-
राजमा चावल हर किसी की फेवरेट फूड लिस्ट में शामिल है. लेकिन यह मैक्सिको Cuisine है जो मैक्सिको और ग्वाटेमाला से भारत में फेमस हुई.
चिकन टिक्का मसाला-
चिकन टिक्का मसाला इंडियन नहीं बल्कि ब्रिटिश कुजीन का हिस्सा है.
बिरयानी-
हर इंसान की पसंदीदा वेज और नॉनवेज बिरयानी पर्शियन्स की देन है.
नान-
नान भारत के हर राज्य में पसंद किया जाता है, नान मध्य ईस्ट से भारत के कुजीन का हिस्सा बना.