मॉनसून में पहनें ऐसे फुटवियर, खरीदते वक्त इन चीजों का रखें ध्यान

अच्छे फुटवेयर्स होना जरूरी

बरसात में आपके अच्छे फुटवेयर्स आपको कीचड़ के दागों से बचाते हैं. साथ ही आप पानी में अच्छे से ग्रिप बनाकर चल भी पाते हैं.

खरीदते वक्त रखें ध्यान

मॉनसून के लिए फुटवेयर्स खरीदते वक्त इन कुछ बातों की खास ख्याल रखें. जिससे बाद में फिसलने की शिकायत न हो. मॉनसून में इन फुटवेयर्स को खरीदना सही रहेगा.

1. क्रॉक्स

आजकल के युवा क्रॉक्स में काफी पाए जाते हैं. इनमें हवा अच्छे से पास होती और पैरों में काफी कम्फर्टेबल एहसास रहता है.

2. फ्लिप फ्लॉप

ये फ्लिप फ्लॉप चप्पलें रबड़ की बनी होती हैं. इनमें काफी अच्छी ग्रिप होती है. मॉनसून के लिए ये काफी अच्छे फुटवेयर हैं.

3. रबड़ सोल वाले सैंडल

इन फुटवेयर में सैंडल के सोल रबड़ के बने होते हैं. इससे बरसात में गीली जमीन पर ग्रिप अच्छी बनती है.

4. कम्फर्टेबल स्ट्रैप सैंडल

ये सैंडल ट्रेडिश्नल और वैस्टर्न दोनों आउटफिट्स पर चल जाती है. बरसात में ये सैंडल पैरों को अच्छे से बांधकर रखती है, जिससे फिसलने का डर कम हो जाता है.

5. फ्लोटर्स

फ्लोटर्स तो सभी ने एक न एक बार जरूर पहनेंगे होंगे. ये गीले होने पर फिसलते नहीं और इसमें हवा काफी अच्छे से पास होती है.

6. वॉटरप्रूफ बूट्स

बू्ट्स फैसन के क्षेत्र में काफी अहम है. ये पूरे लुक को कमप्लीट करता है. वॉटरप्रूफ बूट्स आपको बारिश के कीचड़ और गंदगी से दूर रखता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टी नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story