बाबा नीम करोली की महिमा अपरंपार है. उनके द्वारा किए गए चमत्कार दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं.

Nov 14, 2023

उनकी बातों को अगर जीवन में सही तरह से उतार लिया जाए तो इंसान लगातार सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते जाएगा.

बाबा ने अमीर बनने और धन को लेकर भी बातें कही हैं

नीम करोली बाबा कहते हैं कि असली अमीर व्यक्ति वही है, जिसने पैसा कमाया भी हो और उसकी अहमियत भी समझता हो.

यानी कि मेहनत से कमाए गए धन का सही इस्तेमाल करने वाला इंसान की धनवान होता है.

बाबा कहते हैं कि अमीर इंसान को हमेशा दूसरों की मदद के लिए खड़ा रहना चाहिए.

इंसान के पास तब पैसा रहता है, जब वह उसे खर्च करता है.

पैसा बचाने वाले इंसान के पास अधिक समय तक धन नहीं टिकता है, वह किसी न किसी मार्ग से चले ही जाता है.

वह कहते हैं कि चरित्र, आचरण और ईश्वर में विश्वास रखने वाला इंसान ही धनी कहलाता है.

ऐसे लोगों के पास ही धन टिकता है. ऐसे में जरूरी है कि इंसान के पास ये तीन गुण हों.

VIEW ALL

Read Next Story