बेकार नहीं बहुत कमाल की हैं ये चीजें, खिल उठेगा गुलाब का पौधा!

Saumya Tripathi
Oct 15, 2023

गुलाब की खुशबू ना सिर्फ दिल खुश करती है बल्कि गार्डन को भी खूबसूरत बना देती है.

लेकिन कुछ लोग गुलाब का पौधे की कितनी भी देखभाल के बावजूद भी फूल मुरझाने लगते हैं.

अगर आप भी इस समस्या तो परेशान तो आपके किचन में मौजूद चीजों से आप गुलाब के पौधे को हरा-भरा कर सकती हैं.

अक्सर लोग इन चीजों को खराब समझकर फेंक देते हैं लेकिन इसके इस्तेमाल से आप खाद तैयार कर सकते हैं.

कॉफी ग्राउंड-

गुलाब के फूलों को खिला-खिला रखने के लिए कॉफी को पानी में मिलाकर पौधे के आसपास छिड़कें.

केले के छिलके-

आप केले के छिलकों को पानी में डालकर बेहतर लिक्विड फंर्टिलाइजंर तैयार कर सकते हैं.

सरसों की खली-

गुलाब के पौधे के लिए सरसों की खली सबसे अच्छी मानी जाती है.

चाय पत्ती-

चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती गुलाब के पौधे में डाल दें इससे आप ढेरों फूल पा सकते हैं.

फिटकरी-

फिटकरी का पानी गुलाब के पौधे के लिए काफी अच्छी रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story