मेहंदी का तेल

हाथों पर मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी का तेल ज़रूर लगाएं. इससे मेहंदी का रंग निखर के आता है.

Oct 25, 2023

आपने कई मेहंदी लगाने वालों को भी मेहंदी लगाने से पहले इसका इस्तेमाल करते हुये देखा होगा. तो आप भी मेहंदी का तेल लगाएं इससे मेहंदी अच्छी रचेगी.

लौंग

एक बार जब आप मेहंदी को हटा दें, तो छोटे आकार का सॉस पैन लें और लौंग के कम से कम 8-10 टुकड़े तब तक गर्म करें जब तक धुआं न निकलने लगें.

अब अपना हाथ तवे के ऊपर थोड़ा दूरी पर रखें और सावधान रहें ताकि हाथ जले नहीं। अपने हाथों को धुएं के संपर्क में आने दें और फिर हटा दें.

चाय पत्ती या कॉफी पाउडर

मेहंदी तैयार करने के लिए आप सादा पानी की बजाए चाय या कॉफी के पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

चाय और कॉफी दोनों में रंग गहरा करने वाला नैचुरल पिगमेंट मौजूद होते हैं, जो मेहंदी का रंग गहरा करने में आपकी मदद करेंगे.

अचार का तेल

आम के खट्टे अचार का तेल भी मेहंदी का रंग गहरा करने में बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें सभी मसालों का अर्क होता है.

बस मेहंदी सूखने के बाद उसे हाथ से रगड़ कर छुड़ा लें। और मेहंदी से सजी हथेली में थोड़ा सा अचार का तेल लेकर उसे दोनों हाथों पर जहां-जहां भी मेहंदी लगी है वहां मसल लें.

सरसों

मेंहदी लगाने के बाद बार बार यही ख्याल आता है कि मेंहदी को डार्क कैसे करें (Mehndi ko dark kaise karein)। ज्यादातर लोगों के घर में सरसों का तेल होता है.

आपको बस इतना करना है कि एक बार जब आप मेंहदी हटा दें, तो सरसों का तेल लगाएं. यह मेहंदी का रंग गहरा करने में मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story