जाने शादी में क्या है हल्दी का महत्व, खास ग्रह से जुड़ी है ये रस्म
Zee News Desk
Nov 29, 2024
शादी में कई रीति रिवाज और नियम होते हैं जिसके बाद दो इंसान एक रिश्ते में आते है और जीवन भर एक दूसरे का साथ देते है
आज हम उन्हीं रस्मों में से एक रस्म के बारे में बताएंगे जिसका नाम हल्दी और जानेंगे इस रस्म का महत्व
हालांकि कई लोग इस जानकारी से वंचित है कि हल्दी मनाई किस लिए जाती है और इसके पीछे की वजह क्या है
ज्योतिष की अगर मानें तो बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए शादी के दौरान हल्दी की रस्म मनाई जाती है
मान्यताओं के अनुसार बृहस्पति ग्रह का प्रिय रंग पीला है और हल्दी भी पीले रंग की होती है इसलिए पूरे शरीर में दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगा दिया जाता है
ज्योतिष और हिंदू धर्म के मान्यताओं के अनुसार बृहस्पति ग्रह का मजबूत होना खासकर शादी में बहुत ही जरूरी होता है
ऐसी भी मान्यता है जब ये ग्रह बेहद मजबूत दशा में होता है उसी समय व्यक्ति का विवाह होता है
लोगों का यह भी कहना है अगर ये दशा जरा सी भी कमजोर है तो द्वार पर आया हुआ बरात तक लौट जाएगा, हमें ये रस्म ध्यान पूर्वक मनाना चाहिए
ध्यान रहे हल्दी एक महत्वपूर्ण रशम है तो इसे मर्यादा पूर्वक मनाना चाहिए, इसे होली की तरह न मनाए क्योंकि ये बहुत पावन रस्म है
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के इरादे से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.