ज्यादातर घरों में होता है ये पौधा, फिर भी लोग नहीं जानते इसका नाम

Zee News Desk
Aug 15, 2023

भारत में कई तरह के फूल-पौधे पाए जाते है. हर फूल-पौधे के अलग-अलग पहचान होती है

इन सब के बीच एक असा पौधा है जिसका शायदि अपने इसका नाम सुना होगा

इस पौधे को पर्पल हार्ट के नाम से जानते है. चलिए इनके बारे में कुछ जरुरी बातें जानते है

इस पौधे की पत्तियां डार्क बैगनी कलर की होती है. इस पौधे को आप गमले और बास्केट दोनों में लगा सकते है

इस पौधे को बेहद ही काम पानी की जरुरत पड़ती है. पर्पल हार्ट प्लांट यूनिक कलर की पत्तियां की वजह से पसंद की जाती है

इस पौधे को बेहद ही काम पानी की जरुरत पड़ती है.

इस पौधे को कुछ घंटों की धुप की ही जरूरत होती है

ये पौधा केवल 5-7 इंच ही लंबा होता है

एक ही गमले में आप 2 से 3 पौधे लगा सकते है

VIEW ALL

Read Next Story