इनकी उम्र कई हफ्तों की होती है. ये अंडे देने के लिए खून पीती हैं.
मेफ्लाय (Mayfly)
ये बहुत कम जीने वाले जीव होते हैं. इनमें से कुछ तो कुछ घंटे ही जिंदा रहते हैं, तो वहीं कुछ कई दिन. पूरी उम्र में ये सिर्फ संतान पैदा करने पर ध्यान देते हैं.
गैस्ट्रोट्रिक (Gastrotrich)
ये बहुत छोटे जलीय जीव होते हैं और इनकी उम्र कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक होती है.
हाउसफ्लाई (Housefly)
कुछ हफ्तों तक जिंदा रहती है. इनका जीवनचक्र बहुत तेजी से पूरा होता है और कई पीढ़ियां जल्दी पैदा हो जाती हैं.
फ्रूट फ्लाईज (Fruit flies)
आनुवंशिक शोध में अक्सर इनका इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि ये बहुत कम समय तक जीवित रहती हैं.
ड्रोन चींटी (Drone ant)
नर चींटियां सिर्फ कुछ हफ्तों तक ही जीवित रहती हैं और इनका काम सिर्फ मादा चींटी से संभोग करना होता है.
शहद की मधुमक्खी (Worker bees)
छत्ते की सफाई, बच्चों की देखभाल और भोजन जुटाने जैसे कामों में अहम भूमिका निभाती हैं. इनकी उम्र सिर्फ कुछ ही हफ्ते होती है.