आपने Tomino के बारे में सुना होगा. एक बच्चा जिसने जीते जी नर्क देखा, लेकिनक्या सच में उसकी कविता पढ़ने से मौत हो जाती है?
डर की शुरुआत
ये कहानी है एक डर की, जो लोगों के दिलों में घुसा है. लोगों का कहना है कि जिसने भी आज तक इस कविता को पढ़ा है वो जिंदा नहीं बच पाया है.
क्या है सच?
पर क्या ये सच है या बस अफ्वाह? क्या एक कविता की ताकत इतनी ज्यादा हो सकती है कि वो किसी की जान ले ले?
Poem का जादू
Tomino की कविता में एक ऐसा जादू है, जो लोगों को अपनी तरफ खींचता है, पर क्या ये जादू मौत का दरवाजा खोल देता है?
लोगों की कहानियां
कई लोगों ने दावा किया है कि कविता पढ़ने के बाद उन्होंने अजीब चीजें देखी हैं. कुछ ने तो ये तक कहा कि उन्होंनेTomino को देखा है!
विज्ञान क्या कहता है?
क्या इसका कोई scientific explanation है?
मन की शक्ति
शायद ये सब हमारी मन की शक्ति का खेल है. डर एक पावरफुल इमोशन हैजो हमारे दिमागको कंट्रोल कर सकता है.
क्या है सच?
दरअसल, लोगों के मन में डर बैठ गया है कि ये कविता पढ़ने के बाद उनके साथ जरूर कुछ बुरा होगा, और कभी भी उनके साथ कुछ बुरा होता है तो वो उस घटना को कविता से जोड़ देता हैं.
आपका फैसला
अब फैसला आपका है. क्या आप Tomino की कविता पढ़ेंगे या फिर डर को विजेता बनाएंगे?
Disclaimer:
Tomino's Poem पढ़ने से लोगों की मौत होने के दावे की पुष्टि Zee News नहीं करता. ये जानकारी सामान्य मान्यताओं से प्रेरित है, इसका मकसद डर या अंधविश्वास फैलाना नहीं है.