इन 5 खून पीने वाले खतरनाक जीवों से रहें सावधान, जाने कौन सा हैं सबसे डेंजर और क्यों

Zee News Desk
Oct 18, 2024

बेड बग (खटमल)

बेड बग रात को सोए हुए लोगों का खून चूसते हैं, और ये गंदगी मे पनपते हैं, ये सीलन मे होते है और इसके काटने से बीमारियां भी होती है.

लैम्प्रे

लैम्प्रे एक प्रकार की मछली होती है जो दूसरी मछलियों का खून पीती है, ये अपने दांतों से उनकी स्किन को काटकर खून निकलता है.

सैंड फ्लीस

सैंड फ्लीस भी खून चूसते हैं, ये खास तौर पर समुद्र के किनारो मे मिलते हैं, ये इंसान और जानवर का खून चूसते है.

जोंक

जोंक एक प्रकार का जानवर है जो पानी में रहता है, ये बाइट करके खून चूसता है जो इनके सर्वाइवल के लिए खाना बनता है.

मच्छर

मच्छर दुनिया का सबसे जाना माना खून चूसने वाला जीव है, ये अपने सकर्स से खून निकालकर अंडे बनते हैं.

वैम्पायर बैट

वैम्पायर बैट रात को छुपकर वार करते है, और ये जानवर मेमल्स का खून पीना पसंद करते है.

टिक

टिक छोटे पैरासाइट होते हैं जो जानवरों और इंसानों का खून चूसते हैं, ये खतरनाक इंफेक्शन भी फैलाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story