अक्टूबर में क्यों छिप जाते हैं ये 7 जानवर, जानें हाइबरनेशन से जुड़े अनोखे राज

Zee News Desk
Oct 06, 2024

चिपमंक्स

ये अक्टूबर में अपना हाइबरनेशन साइकल शुरू कर देते हैं, इस से पहले ये अपने लिए खाना इकट्ठा करके रखते हैं.

भालू

भालू अक्टूबर के आखिरी महीने में हाइबरनेशन शुरू करते हैं, ताकि सर्दी से बच सकें.

कछुआ

कछुए ठंडे मौसम से बचने के लिए जमीन के नीचे छिप जाते हैं और हाइबरनेशन मे चले जाते हैं.

मेंढक

कई प्रकार के मेंढक, जैसे वुड मेंढक, अक्टूबर में हाइबरनेशन में चले जाते हैं, ये ठंड के लिए तैयार रहते हैं.

सांप

सांप अक्टूबर से हाइबरनेशन शुरू कर देते हैं, जिसमे वो जमीन के नीचे या चट्टानों में छिप जाते हैं.

हेजहोग

हेजहोग अक्टूबर तक अपने लिए खाने का स्टॉक तैयार करते हैं और फिर हाइबरनेशन शुरू कर देते हैं.

चमगादड़

चमगादड़ अक्टूबर के अंत तक हाइबरनेशन शुरू करते हैं, वो गुफाओं या अंधेरी जगहों में छिपते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story