ये हैं दुनिया की 5 सबसे विवादित किताबें, जिनपर कई देशों ने लगाया था बैन
Zee News Desk
Dec 27, 2024
किताबों को ज्ञान का भंडार माना जाता है. हम में से कई लोग होंगे जिन्हें किताब पढ़ना पसंद होगा.
अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं. उन 5 किताबों के बारे में जिन पर विवाद हो चुका है और उनके लेखकों पर हमला भी हो चुका है.
द सैटैनिक वर्सेस (The Satanic Verses) - सलमान रुश्दी
सलमान रुश्दी की यह किताब इस्लाम धर्म को लेकर विवादों में रहा है. इस लिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस किताब का विरोध करते हैं. इसको लेकर सलमान रुश्दी पर हमला भी हो चुका है. इस किताब पर कई देशों बैन किया गया था.
लोलिता (Lolita) - व्लादिमीर नाबोकोव
व्लादिमीर नाबोकोव की यह किताब एक बूढ़े आदमी और एक लड़की के बीच के अश्लील संबंधों के बारे में है. इसे कई देशों में बैन कर दिया गया था.
द कलर पर्पल (The Color Purple) - एलिस वॉकर
एलिस वॉकर की यह किताब अमेरिका के अश्वेत महिलाओं के जीवन पर आधारित है. इस किताब को भी विवादित माना जाता है. इस लिए इसको कुछ देशों में बैन कर दिया गया था.
ट्रॉपिक ऑफ कैंसर (Tropic of Cancer) - हेनरी मिलर
हेनरी मिलर की यह किताब समाज के संवेदनशील मुद्दो पर लिखी गई है. इसे भी कई देशों में बैन किया गया है
Mein Kampf - एडोल्फ हिटलर
एडोल्फ हिटलर की यह किताब नाजी विचारधारा पर लिखी गई है. इस किताब में यहूदियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले विचारों को बढ़ावा दिया गया है. इस किताब को कई देशों में प्रतिबंधित किया गया है.