राजधानी दिल्ली में खाने-पीने, शापिंग से लेकर भारत के इतिहास को जानने के लिए कई सारी जगहें हैं.

Zee News Desk
May 26, 2023

लेकिन क्या आप जानते हैं दिल्ली में कुछ ऐसी जगहें हैं, जिसमें कई सारें रहस्य छुपे हुए हैं. माना जाता है कि ये जगहें इतनी डरावनी हैं कि लोग दिन में भी आने से डराते हैं.

अग्रसेन की बावली (Agrasen Ki Baoli​)

अग्रसेन की बावली को भी दिल्ली की सबसे डरावनी जगहों में गिना जाता है. कहा जाता है कि एक बार काले पानी से भरी बावली में रहस्यमय तरीके से लोगों ने डूबकर जान दे दी थी. यहां चीखें सुनाई देती हैं.

फिरोज शाह कोटला किला (Feroz Shah Kotla Fort)

फिरोज शाह तुगलक ने इस किले को 1354 में बनवाया था, जो आज खंडहर में बदल गया है. इसे भूतिया हवेली के नाम से भी जाना जाता है.

यहां गुरुवार को मोमबत्तियां और अगरबत्तियां जलती हुई दिखाई देती हैं.​ माना जाता है कि यहां आत्माएं जिन्न को खुश करने के लिए जमा होती हैं.

मालचा महल (Malcha mahal)

दिल्ली के दक्षिण रिज में एक छिपा हुआ महल है, जिसे मालचा कहते हैं. इसे फिरोज शाह तुगलक ने अपने शिकारगाह के लिए बनवाया था.

लोगों का कहना है कि अवध घराने की बेगम अपने दो बच्चों, पांच नौकरों और 12 कुत्तों के साथ यहां रहने के लिए आईं थीं.

लेकिन कभी यहां से बाहर नहीं निकल पाईं. ऐसा माना जाता है कि यहां बेगम ने आत्महत्या कर ली, उनकी रूह यहां भटकती रहती है.

खूनी दरवाजा (Khooni Darwaza​)

दिल्ली में खूनी दरवाजा नाम की एक फेमस जगह है. लोगों का मानना है कि यहां लोगों के चीखने और रोने की आवाजें आती हैं.

यहां तीन राजकुमारियों को बड़े ही बेरहमी से मार दिया गया था. साथ ही यहां अंग्रेजों ने कई स्वतंत्रा सैनानियों को भी मारा था.

दिल्ली कंटोनमेंट (Delhi Cantonment)- दिल्ली कंटोनमेंट का नाम दिल्ली की सबसे भयानक जगहों में आता है.

कहा जाता है कि यहां सफेद साड़ी में एक महिला का भूत घूमता है​.और वह लोगों से लिफ्ट मांगती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story