कौन से हैं वो जानवर जो दिखते हैं मासूम, लेकिन हैं बेहद खतरनाक? जाने कैसे
Zee News Desk
Sep 29, 2024
ये सभी जानवर डर से हमेशा भागते नहीं है, कभी-कभी यही डर उन्हें खतरनाक बना देता है. जाने कौन से है ये जानवर
खरशिंग (Hedgehog)
खरशिंग को अंग्रेजी मे हेजहोग कहा जाता है, ये छोटी सी होती है और सबसे डरपोक लगती है. लेकिन डर मे यह अपने शरीर को गुड़िया की तरह गोल कर लेती है और खुद को बचाती है.
बिल्ली
बिल्ली कभी-कभी बहुत खतरनाक हो सकती है. जब ये खुद को खतरे में समझती है तो अपने नाखूनों से वार करती है.
सांप
सांप बहुत डरावना लगता है, जब ये महसूस करते हैं कि उन्हें कोई परेशान कर रहा है तब ये तेजी से हमला करते हैं.
खरगोश
खरगोश को सब प्यारा समझते हैं, जब ये डर जाते हैं तो अपने दुश्मन पर शोर मचाने या आसमान में उड़ने का सहारा लेते हैं.
मक्खी
मक्खी छोटी होती है लेकिन डर मे दर्दनाक काट लेती है, जिससे बड़े-बड़े जानवरों को भी चोट पहुंच सकती है.
मगरमच्छ
मगरमच्छ पानी के अंदर छुपकर हमला करते हैं, ये बहुत डरपोक दिखते हैं लेकिन जब ये छुपते हैं तो सबसे ज्यादा खतरनाक बन जाते हैं.