धरती की सबसे टॉप-6 महंगी चीजें, कीमत सपने में भी नहीं सोच सकते
Zee News Desk
Aug 24, 2023
आइए आज धरती की कुछ महंगी चीजों के बारे में जान लेते हैं
पहले नंबर पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन है. यह करीब 12 साल में बना. इसकी कीमत 150 अरब डॉलर (करीब 12 लाख करोड़ रुपए) है
दूसरे नंबर पर हिस्ट्री सुप्रीम यॉट है जिसे ब्रिटेन के डिजाइनर ने बनाया था. यह यॉट मलेशिया के बिजनेसमैन रॉबर्ट कुक के पास है. इसकी कीमत करीब 40 हजार करोड़ रुपए है
तीसरे नंबर पर हबल स्पेस टेलीस्कोप है. इसकी कीमत करीब 16.5 हजार करोड़ रुपए है
चौथे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सवारी एयर फोर्स वन है जो दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट भी है. इसकी कीमत करीब 5346 करोड़ है
पांचवें नंबर पर इंग्लैंड की महारानी का शाही मुकुट है जिसमें कोहिनूर हीरा लगा है. यह हीरा करीब 109 कैरेट का है और ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 4787 करोड़ रुपए है
इसके बाद विला लियोपोल्डा है जिसे बेल्जियम के किंग लियोपोल्ड 2 के लिए बनाया गया था. इसकी कीमत करीब 4,099 करोड़ रुपए बताई जाती है