जानवरों की अद्भुत दुनियां! जाने कौन सी प्रजातियां पानी से दूर भागती हैं

Zee News Desk
Sep 27, 2024

चिंचिल्लास

इन्हे पानी से भरी जगह से नफरत होती है, ये ड्राई क्लीनिंग पसंद करते है

हैम्स्टर

हैम्स्टर अपनी बॉडी पानी में संभाल नहीं पाते है, जिसके कारण वह पानी से डरते है और दूर रहना पसंद करते है.

जिराफ

जिराफ को पानी से डर लगता है, ये सिर्फ पानी पीने के लिए ही उसके करीब जाते है.

खरगोश

रैबिट्स पानी से बहुत डरते है, पानी में जाने से इनकी बॉडी फर भीग जाते है.

कुत्ते

ज्यादातर कुत्ते पानी से डरते है, खासकर वह जिनका पानी के साथ एक्सपीरियंस अच्छा न रहा हो.

बिल्ली

बिल्लियों को पानी पसंद नहीं होता है जिस कारण वह पानी से दूर रहती है.

घोड़े

घोड़े पानी में जाने से डरते है, जरूरी नहीं की सब ही डरते है.

VIEW ALL

Read Next Story