ये हैं दुनियां के 7 सबसे जहरीले जीव, इनके एक डंक से चली जाएगी आपकी जान

Zee News Desk
Oct 03, 2024

बॉक्स जेलीफिश  

बॉक्स जेलीफिश दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक है, इसका जहर सीधा दिल और नर्वस सिस्टम पर असर करता है.

कोन स्नेल  

कोन स्नेल का जहर इतना खतरनाक होता है कि ये अपने शिकार को लकवा मार सकता है, इसके एक डंक से इंसान की जान भी जा सकती है.

स्टोनफिश  

स्टोनफिश समुद्र की सबसे जहरीली मछली है, इसके डोर्सल स्पाइन में जहर होता है जो तेज दर्द और शॉक दे सकता है.

ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस  

ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस का जहर जानलेवा है, लेकिन ये केवल तभी काटता है जब इसे खतरा महसूस होता है, इसके जहर से रेस्पिरेटरी फेलियर भी हो सकता है.

पफर फिश  

पफर फिश में टेट्रोडोटॉक्सिन होता है, जो एक जहरीला एलिमेंट है, अगर इसे सही तरीके से कुक नहीं किया गया, तो ये जानलेवा हो सकती है.

बुल एंट  

बुल एंट का डंक बहुत दर्दनाक होता है, और इसके जहर से एलर्जी भी हो सकती हैं, इसे दुनिया के सबसे दर्दनाक डंक में से एक माना जाता है.

इनलैंड ताइपान  

इनलैंड ताइपान साँप से ज्यादा जहरीला होता है, लेकिन ये कम हमला करते है, इसका जहर सिर्फ एक डंक मे 100 लोगों को मार सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story