इन जानवरों के धब्बे छुपाते हैं खतरनाक राज, जानें इनके सर्वाइवल के तरीके

Zee News Desk
Sep 25, 2024

स्पॉट एनिमल्स की अनोखे स्पॉट्स उनके सर्वाइवल और खूबसूरती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो उनको नेचर में एक यूनिक पहचान देता है.

चीता

चीता के शरीर में मौजूद काले रंग के धब्बे जो उन्हें कैमफ्लेज करने में मदद करते है, खास तौर पर ग्रासलैंड्स में.

डालमेशियन डॉग

इस डॉग के शरीर में अनोखे काले रंग के या लीवर के रंग के स्पॉट्स होते है जो उन्हें एक अलग पहचान देते हैं, जिसके कारण ये डॉग बहुत पॉपुलर भी है.

लेडीबग

लेडीबग एक छोटा सा कीड़ा है जिसका शरीर लाल रंग का होता है और उसमे काले स्पॉट्स होते है जो उन्हें एक अलग पहचान देता है.

जगुआर

जगुआर के शरीर में मौजूद अनोखे स्पॉट्स उन्हें शिकार करने में फायदा देते है, इसके कारण जंगल में छिपाने में मदद मिलती है.

मेंढक

कुछ मेंढ़कों के शरीर मे धब्बे होते है, जैसे पोइजन डार्ट फ्रॉग उसके शरीर में मौजूद स्पॉट्स इनके जहरीले होने का संकेत देते है.

लेपर्ड

लेपर्ड के शरीर में रोजेट शेप के धब्बे उसकी खूबसूरती और स्टेल्थ को बढ़ाते है, इससे इनको जंगल में छुपने में भी मदद मिलती है.

जिराफ

खतरनाक शिकारियों से छुपने और बचने के लिए जिराफ के शरीर में उन्ही की खाल के रंग वाले स्पॉट्स होते है. जो इन्हे यूनिक लुक के साथ प्रोटेक्शन भी देता है.

VIEW ALL

Read Next Story