ये हैं दुनिया के 8 सबसे आलसी जानवर, जो दिन मे 18 से 20 घंटो तक सोते हैं

Zee News Desk
Sep 23, 2024

कोअला

कोअला दिन में 22 घंटे सोते है और अपनी एनर्जी कंजर्व करते है जिससे वो अपने खाने को पचाते है.

स्लॉथ

स्लॉथ बहुत ही स्लो मूवमेंट के लिए प्रसिद्ध है, ये दिन भर में 15 से 20 घंटो के लिए सोते है,  शिकारियों से बचने के लिए ऊंचे पेड़ों पर सोते है.

ब्राउन बैट

ये छोटा सा चमकादर 20 घंटे सोता है, अपनी गुफाओं में से उल्टे लटके रहते है, जिससे उनकी एनर्जी कंजर्व होती है.

आर्माडिलो

ये जानवर दिन के 18 घंटे सोता है, ये अधिकतम समय अपने बिल में बिताते हैं वहां शिकारी से बचाव भी होता है.

ओपस्सम

ये रात को अपने खाने का इंतजाम करते है और दिन में 18 से 20 घंटे सोते है, रात को शिकारियों से बचे रहने के लिए रात का इंतजार करते है.

टाइगर

ये खतरनाक शिकारी रोज 16 घंटे तक सोते है, और अपनी एनर्जी शिकार करने के लिए बचाते है.

लेमूर

लेमूर दिन में सोते है और रात को अपने लिए भोजन की खोज करते है, ये दिन में 16 घंटे तक सोते है और अपनी एनर्जी लेवल मेंटेन करते है.

पायथन

ये जहरीली प्रजाति का सांप 18 घंटो तक सोते है, इनका मेटाबॉलिज्म स्लो होता है जिसके कारण भोजन पचाने के लिए ये अपनी एनर्जी कंजर्व करते है.

VIEW ALL

Read Next Story