10 ऐसे झूठ जिन्हें अब तक सच मानते हैं आप, असलियत जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

Zee News Desk
Aug 09, 2024

मरने के बाद

मरने के बाद भी बाल और नाखून बढ़ते हैं, ये झूठ है. मरने के बाद हमारे शरीर का कोई भी हिस्सा काम नहीं करता है.

दिमाग

इंसान अपने दिमाग का केवल 10% ही इस्तेमाल कर पाता है, ये बात बिलकुल गलत है. इंसान अपने दिमाग के हर हिस्से का इस्तेमाल करता है.

गिरगिट

बचपन से ही सब सुनते आ रहे हैं कि गिरगिट जगह के हिसाब से अपना रंग बदलता है लेकिन ऐसा नहीं है. वो अपना रंग तापमान और मूड के हिसाब से रंग बदलता है.

उंगलियों के निशान

बंदूक से गोली चलाने पर जरूरी नहीं है कि हर बार उसपर उंगलियों के निशान रह जाएं.

क्लोरोफॉर्म

क्लोरोफॉर्म सुंघाने से इंसान तुरंत बेहोश नहीं होता बल्कि बेहोश होने में उसे 3-4 मिनट लगते हैं.

बंद ताले पर गोली

बंद ताले पर गोली चलाने से ताला खुल जाता है, ऐसा कई फिल्मों में दिखाया जाता है. असल में ताले पर गोली चलाने से ताला नहीं खुलता हालांकि Shotgun से ऐसा करना कुछ हद तक मुमकिन है.

Organic Food

Organic Food हमेशा ज्यादा पौष्टिक होते हैं, ऐसा जरूरी नहीं है. हालांकि Organic Food में केमिकल का इस्तेमाल कम होता है.

मर्द को दर्द

मर्द को दर्द नही होता. ये बात बिलकुल अलग है, हर पुरुष को दर्द होता है.

हॉकी

हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल नहीं है, जी हां. भारत का कोई भी राष्ट्रीय खेल नहीं है.

महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहा जाता है लेकिन ये बात गलत है. भारत का कोई भी राष्ट्रपिता नहीं है. बापू को सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपिता की उपाधि दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story