New Year 2025: दुनिया के वो 4 देश, जहां नहीं मनाते 1 तारीख को नया साल

Zee News Desk
Dec 26, 2024

साल 2024 खत्म होने को है, लोग नए साल का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं.

नए साल के आने पर लोग नए रिश्ते और नई उम्मीदें के साथ नई शुरूआत करते हैं.

लेकिन, आप शायद सुनकर हैरान हो सकते हैं ऐसे कई भारत के पड़ोसी देश हैं, जहां नया साल नहीं मनाते.

आपको बता दें नया साल गोगोरियन कैलेंडर के अनुसार हर साल मनाया जाता है.

सउदी अरब

सउदी अरब और भी कई सार इस्लामिक देश ऐसे हैं, जो 1 जनवरी को नया साल नहीं मानाते हैं.

चीन

चीने के अंदर चंद्रमा के हिसाब से ही कैलेंडर को माना जाता है, चीन में नया साल 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच पड़ता है.

रूस-यूक्रेन

भारत का सबसे पुराना दोस्त रूस और इसका पड़ोसी देश यूक्रेन में भी नया साल 1 तारीख को नहीं मनाया जाता है.

श्रीलंका

श्रीलंका में नया साल मिड अप्रैल में मनाया जाता है, यहां पर लोग इस दिन नेचुरल चीजें मिलाकर नहाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story