जीवन में हासिल करना है रतन टाटा जैसा मुकाम, तो जरूर पढ़े उनकी बताई गई ये 5 किताबें

Zee News Desk
Oct 10, 2024

भले ही रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके विचार हम सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.

ऐसे में उन्हें याद करते हुए आज हम आपको रतन टाटा की बताई 5 किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़ने से आप जीवन में कभी असफल नहीं होंगे.

From Steel To Cellular

ये रतन टाटा की ऑटोबायोग्राफी है. इसमें भारत में स्टील कंपनी चलाने से लेकर टाटा ग्रुप को एक ग्लोबल कंपनी बनाने तक के सफर के बारे में लिखा है.

I Came Upon a Lighthouse

आई केम अपॉन अ लाइटहाउस रतन टाटा के जीवन पर आधारित एक किताब है.

Getting India Back On Track

इस किताब में भारत को एक इकोनॉमिक सुरपावर बनाने के रास्ते के बारे में बताया गया है, जिसकी भूमिका खुद रतन टाटा ने लिखी है.

The Art Of Racing In The Rain

द आर्ट ऑफ रेसिंग इन द रेन Garth Stein की लिखी एक नॉवल है.

How A Family Built A Business And A Nation

गिरीश कुबेर के लिखी गई ये बुक टाटा परिवार के भारत के विकास में किए योगदान के बारे में बताती है.

Disclaimer

यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स और सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story