इन 5 आसान तरीकों से घर से बाहर निकालें छिपकली

Zee News Desk
Jun 28, 2024

अक्सर हर घर की दीवारों पर आपको छिपकली देखने को मिल जाती है.

छिपकली को घर से बाहर निकालने की तमाम कोशिश भी बेकार हो जाती हैं.

हालांकि कुछ आसान से उपाय करके छिपकली को घर से बाहर निकाला जा सकता है.

कॉफी और तंबाकू

तंबाकू और कॉफी को मिक्स करके पाउडर बनाकर खिड़की के पास रखने से छिपकली को भगाया जा सकता है.

नेफथलीन बॉल्स

नेफथलीन बॉल्स की मदद से भी छिपकली को घर से बाहर निकाला जा सकता है.

मोर के पंख

अगर मोर के पंख दरवाजे या खिड़की के पास लगाते हैं, तो इससे भी छिपकली को भगाया जा सकता है.

काली मिर्च

काली मिर्च का स्प्रे बनाकर छिड़कने से भी छिपकली घर से बाहर निकाली जा सकती है.

अंडे के छिलके

अंडे के छिलके से छिपकलियां दूर भागती हैं. ऐसे में ये भी छिपकली भगाने में कारगर हो सकता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होनें की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story