इन 5 कारणों से सफेद रंग की वर्दी पहनती है कोलकाता पुलिस, अंग्रेजों के जमाने से चल रहा है कानून

Zee News Desk
Oct 23, 2024

देश की सुरक्षा में लगी पुलिस फोर्स की वर्दी खारी रंग की होती है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोलकाता पुलिस की वर्दी सफेद रंग की क्यों होती है?

जहां भारत के बाकी राज्यों के पुलिस की वर्दी का रंग खाकी है तो वहीं कोलकाता पुलिस की सफेद.

साल 1845 में ब्रिटिश ने कोलकाता पुलिस की स्थापना की और उनकी वर्दी का रंग सफेद रखने का फैसला लिया था.

तटीय क्षेत्र होने की वजह से वहां Humidity थोड़ी ज्यादा है इसलिए वर्दी का रंग सफेद रखा गया.

दरअसल सूर्य से निकलने वाली गर्मी के प्रभाव को सफेद रंग कम कर देता है.

पश्चिम बंगाल की राज्य पुलिस तो खारी रंग की वर्दी ही पहनती है लेकिन कोलकाता पुलिस सफेद.

1847 में आदेश आया कि सभी पुलिसकर्मी सफेद वर्दी पहनेंगे लेकिन कोलकाता पुलिस ने इसे अस्वीकार कर दिया.

यहीं कारण है कि कोलकाता पुलिस सफेद रंग की वर्दी में अपनी सेवाएं देती है.

VIEW ALL

Read Next Story