1.5 रुपये की टिकट 100 रुपये में, मुग़ल-ए-आज़म फिल्म की वो बातें जो शायद ही जानती हो पब्लिक
Zee News Desk
Aug 12, 2024
1960 में रिलीज
साल 1960 में रिलीज हुई मूवी मुग़ल-ए-आज़म आज भी हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज है.
कमाई
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी.
टिकट
फिल्म का टिकट 1.50 रुपये का थे. लेकिन लोगों ने ब्लैक में इसे 100 रुपये में खरीदा था.
शूट
ओरिजनली, मुग़ल-ए-आज़म को ब्लैक और वाइट में शूट किया गया था. लेकिन कुछ सीन्स को बाद में कलर फॉर्म में शूट किया गया जिसमे ‘प्यार किया तो डरना क्या’ शामिल है.
100 गायकों के साथ
इस फिल्म का गाना ‘ऐ मोहब्बत जिंदाबाद’ मोहम्मद रफी ने कोरस में मौजूद 100 गायकों के साथ गाया था.
तीन भाषाओँ में शूटिंग
मुग़ल-ए-आज़म फिल्म को तीन बार शुद्ध उर्दू डायलॉग के साथ हिंदी में, अंग्रेजी में और तमिल में शूट किया गया था.
16 साल लगे
पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला स्टारर इस फिल्म को पूरी तरह तैयार होने में 16 साल लगे थे.