अगर रेगिस्तान में बारिश हो जाए तो कैसा होगा नजारा, AI ने दिखाया अनोखा व्यू

Zee News Desk
Jun 28, 2024

रेगिस्तान शब्द सुन के ही हमारे दिमाग में रेत, गर्मी और उमस का एहसास होने लगता है.

आज के समय में AI का उपयोग हर काम में किया जा रहा है. AI से पास्ट और फ्यूचर की फोटो भी बहुत आसानी से जनरेट किया जा सकता है.

यूं तो रेगिस्तान में बारिश बहुत कम या नहीं के बराबर होती है.

जब AI से रेगिस्तान में भारी बारिश की फोटो जनरेट करने के लिए बोला गया तो उसने कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई.

AI ने अपनी कल्पना से ऐसी फोटोज बनाई जिसे देख लोग हैरान हो गए हैं.

मूसलाधार तूफान सूखी नदियों में बाढ़ ला सकते हैं, जिससे क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ सकती है.

हालांकि, रेगिस्तान की जमीन इतनी सूखी होती है कि बारिश खत्म होने के बाद यह बहुत जल्दी पानी सोख लेती है.

VIEW ALL

Read Next Story