बनारस में रोपवे शुरू होने के बाद कैसा दिखेगा नजारा, AI ने दिखाया काशी का अनोखा व्यू

Zee News Desk
Jul 11, 2024

AI

AI का इस्तेमाल आज सभी क्षेत्रों में होने लगा है. AI पास्ट और प्रेजेंट की सभी चीजों को फोटो के रूप में दर्शाने में सक्षम है.

बनारस

हमने जब AI से बनारस के रोपवे का नजारा बनाने को कहा तब AI ने बेहद शानदार नजारा प्रस्तुत किया.

काशी विश्वनाथ

अगर गोदौलिया में रोपवे शुरू होगा तो काशी विश्वनाथ मंदिर का व्यू एकदम बेहतरीन नजर आएगा.

दशाश्वमेध घाट

AI ने दशाश्वमेध घाट रोपवे की सुंदर तस्वीरें तैयार की. रोपवे से ही दशाश्वमेध की गंगा आरती का व्यू देखा जा सकता है.

वाराणसी जंक्शन

नीचे चलती हुई ट्रेन और ऊपर रोपवे का दृश्य बेहद रोमांचित करने वाला है.

बस स्टैंड

अगर बस स्टैंड के ऊपर रोपवे का निर्माण हो जाए तो नजारे कुछ इस प्रकार होंगे.

अस्सी घाट

अस्सी घाट पर बने रोपवे से घाट का बेहतरीन नजारा देखा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story