भारत का एकमात्र शहर जहां चारों तरफ से आती हैं ट्रेनें

Zee News Desk
Aug 07, 2024

भारतीय रेल देश के हर कोने-कोने में मौजूद है.

कभी-कभी ये ट्रेनें हमें उन रास्तों का सफर कराती हैं जिनसे हम बिल्कुल अंजान होते हैं.

भारत ऐसी कई ट्रेन यात्राएं है जिनका खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है.

ट्रेन के इस सफर में अपने कई रेलवे ट्रैक भी देखें होंगे जो कभी सीधे तो कभी सांपनुमा होते हैं.

आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां चारों दिशाओं से ट्रेन आती हैं.

इस जगह का नाम है रेल चौराहा. इसे डायमंड क्रासिंग भी कहा जाता है.

लेकिन ये डायमंड क्रासिंग है कहां?

यहां आने वाली चारों लाइन चार दिशाओं में जाती है पहली गोदिया, दूसरी दिल्ली, तीसरी पश्चिम और चौथी लाइन दक्षिण की ओर जाती है.

यह इकलौता डायमंड क्रासिंग महाराष्ट्र के नागपुर में है.

VIEW ALL

Read Next Story