गुदगुदा देने वाले कमाल के ये 5 चुटकुले, हंसते-हंसते आंसू न निकल आएं तो कहना

Zee News Desk
Sep 23, 2024

मोबाइल के जमाने में पुराने चुटकुले कहीं खोते से जा रहे हैं.

आज हम उन्हीं पुराने मजेदार चुटकुलों को दोबारा से आपके बीच लाएंगे, जिसको पढ़कर हंसते हंसते आप अपना पेट पकड़ लेंगे.

टीचर – कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा. पप्पू - सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता, आप चाहो तो मटर पनीर बना लेना पप्पू का जवाब सुनकर मास्टर जी ने कल के बजाए उसे आज ही मुर्गा बना दिया.

टीटू - स्टेशन जाने का कितना लोगे? रिक्शावाला - 50 टीटू- 20 ले लो... रिक्शावाला - 20 में कौन ले जाएगा? टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.

मम्मी : पेपर कैसा था? बेटा : पतला सा था, सफेद रंग का. मम्मी : मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ? बेटा : फिफ्टी- फिफ्टी. मम्मी : मैं समझी नहीं? बेटा : जो पेपर मे लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया. लेकिन मैंने जो कापी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा.

टीचर- 15 फलों के नाम बताओ. टिल्लू - आम, केला, अमरूद. टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ. टिल्लू- एक दर्जन केले.

गोलू: भाई मुझे हाथ देखना आता है. मोलू: अच्छा मेरा देख जरा. गोलू: तुम्हारी हस्तरेखा बताती है कि तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है. मोलू: ठीक कहा गोलू मेरे घर के नीचे SBI बैंक की ब्रांच है।

आपको जरूर ये मजेदार चुटकुले पढ़कर मजा आया होगा.

VIEW ALL

Read Next Story