भूकंप के दौरान ये गलतियां करने से बचें तो बच जाएगी आपकी जान!

Zee News Desk
Aug 08, 2024

हो सकता है खतरा

दुनिया भर के कई हिस्सों में रोजाना ही भूकंप आते रहते हैं जो कभी-कभी बहुत जानलेवा हो सकते हैं.

क्या करें!

आज हम आपको बताएंगे की भूकंप के दौरान क्या करें और क्या ना करें?

नियमों का करें पालन

भूकंपरोधी निर्माण के लिए स्थानीय सुरक्षित भवन नियम का पालन करें और उसके अनुसार ही अपना घर बनवाएं.

इमरजेंसी रास्ते

पहले से ही अपने घर में इमरजेंसी रास्ते बनवाए जिससे भूकंप जैसी स्तिथि में आप सुरक्षित निकल सकें.

बेसिक समझ

अपने घर के बिजली और पानी दोनों को बंद करने की प्रक्रिया को समझें.

इनसे रहें दूर

भूकंप के दौरान हमेशा इमारत, बिजली के खंभों से दूर रहने की कोशिश करें.

छिपने की जगह

अगर आप घर में ही फंस गए हैं तो डेस्क, टेबल के नीचे छुप जाएं लेकिन शीशे और बाहरी दरवाजों से दूर रहें.

खान-पान का रखें ध्यान

भूकंप के बाद पीने के पानी और खाद्द सामग्री का बराबर स्टॉक रखने की कोशिश करें.

रहें सतर्क

भूकंप के बाद भी सतर्क रहें और आने वाले झटकों से खुद को बचाने की तैयारी रखें.

VIEW ALL

Read Next Story