UPI से गलत एकांउट में कर दिया है पैसा ट्रांसफर, तो यहां करें शिकायत आसानी से वापस मिल सकता है रिफंड

Zee News Desk
Sep 28, 2024

जब से हम डिजिटल हुए है तब से हम अपना सारा काम मोबाइल फोन से ही कर लेते है.

जिसमें ऑनलाइन पैसों का लेन-देन भी शामिल है, इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आफ गलती से गलत एकांउट पैसा ट्रांसफर करना चाहिए.

अगर आपने भूलकर किसी गलत UPI ID पर पैसे ट्रांसफर कर दिए है तो पहले उस UPI ID के मालिक से संर्पक करने की कोशिश करें.

इसके अलावा इस संंबंध में आप अपने बैंक से संर्पक कर सकते हैं.

इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18001201740 शिकायत कर सकते हैं.

इस संबंध में आप RBI और NPCI के पोर्टल पर भी जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

आप पेमेंट एप्प के कस्टमर केयर से भी सपोर्ट ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story