कागज नहीं इस खास चीज से बनती है इंडियन करेंसी, जानिए क्या है वो खास चीज?

Zee News Desk
Jul 05, 2024

हमारे जेब में कुछ हो या ना हो लेकिन गांधी जी के फोटो वाला नोट जरूर होता है.

लेकिन क्या कभी आपने इस नोट को अपनी जेब से निकाल कर देखा है कि नोट की छपाई जिस कागज पर हुई है वो और कागजों से अलग है.

लेकिन सच्चाई ये है कि भारतीय करेंसी कागज से नहीं बल्कि इस खास चीज से बनती है.

क्या है वो खास चीज?

इंडियन करेंसी जिस खास चीज से बनती है वो चीज और कुछ नहीं कपास है जिसको आमतौर पर कॉटन कहते है.

कपास से ही क्यों बनाया जाता है?

कपास के रेशे में एक खास तरह का लेनिन नाम का फाइबर पाया जाता है, जो नोट को ज्यादा दिन तक टिकाऊ बनाये रखता है.

इसके साथ ही नोटों में कई और विशेष चीजें शामिल की जाती है, जिससे असली और नकली नोटों में फर्क किया जा सके.

RBI

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दे रखा है कि 10 से लेकर 500 तक के जितने भी नोट है वो 100% कपास से बनाये जाते है.

VIEW ALL

Read Next Story