क्या आप भी TC को TTE समझने की भूल करते हैं? जान लीजिए होता है ये बड़ा फर्क

Zee News Desk
Sep 24, 2024

ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट की जरूरत होती है, आपने भी कभी ना कभी ट्रेन में यात्रा जरूर की होगी.

तब आपने देखा होगा कि दो आदमियों को जरूर देखा होगा, जो टिकट चेक कर रहे होते है एक प्लेटफार्म पे तो एक ट्रेन के अंदर.

ये होते है TC और TT, कई लोगों इन दोनों को एक समझने की गलती करते हैं.

कौन होते है TC?

TC को टिकट कलेक्टर कहते हैं. जो प्लेटफार्म पर टिकट चेक करता हैं.

कौन होते है TTE?

TTE को ट्रैवेलिंग टिकट एग्जामिनर कहते है. ये ट्रेन में टिकट चेक करते हैं.

इनके बीच सबसे बड़ा अंतर ये होता है कि TC प्लेटफार्म पर टिकट चेक करता है और TTE ट्रेन के अंदर.

इसके अलावा रेलवे में इनके चयन के लिए अलग-अलग योग्यताएं होती है.

VIEW ALL

Read Next Story